इंडिया टूडे के कवर पर छपी जनरल शरीफ की थप्पड़ वाली पिक, पाकिस्तान ने की वेबसाइट ब्लॉक
10:52 PM
Loading...
अंग्रेज़ी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली भारतीय पत्रिका इंडिया टूडे के ताज़े अंक में पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के गाल पर थप्पड़ से छपी अंगुलियों के निशान वाली तस्वीर छपने के बाद पाकिस्तान नाराज़ हो गया है और उसने पत्रिका की वेबसाइट को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है। पाकिस्तान में अब ये वेबसाइट नहीं खुल रही है। इंडिया टूडे ने ये तस्वीर कवर पेज पर छापी है। इस तस्वीर में राहील शरीफ के गाल पर थप्पड़ से उभरी पांच अंगुलियां साफ़ नज़र आ रही हैं।
मीडिया ख़बरों के अनुसार पाकिस्तान में वेबसाइट कोलने पर पर ब्लॉक का मैसेज आ रह है। यहां इंडिया टुडे की वेबसाइट खोलने पर लिखा आता है, ‘आप जिस साइट पर जाना चाह रहे हैं उसके कंटेंट को पाकिस्तान में देखे जाने पर रोक है। इस वेबसाइट पर नहीं पहुंचा जा सकता।’
खबरों के अनुसार ये रोक पीटीए ने लगाई है। पाकिस्तान में इंटरनेट पर आपत्तिजनक चीजें ब्लॉक करने के अधिकार पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशंस अथॉरिटी (पीटीए) के पास है। हालंकि इस खबर की पुष्टि के लिए अब तक उनसे संपर्क नहीं किया जा सका है लेकिन माना जा रहा है कि पीटीए को इस वेबसाइट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तान इससे पहले कई भारतीय फिल्मों पर भी बैन लगा चुका है। फिल्म बेबी, फैंटम पाकिस्तान में दिखाई नहीं गई थी।
अंग्रेज़ी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली भारतीय पत्रिका इंडिया टूडे के ताज़े अंक में पाकिस्तान सेना प्रमुख
0 comments